छात्रवृत्ति :
महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं में से उ0प्र0 शासन की व्यवस्था के अनुसार अनुसूचित जाति/जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, गरीबी की रेखा के नीचे सामान्य वर्ग व विकलांग अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। वर्तमान व्यवस्था के अनुसार छात्र/छात्राएँ छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का आवेदन पत्र आनलाइन जमा करते हैं तथा उसकी दो प्रतियाँ आवश्यक संलग्नकों सहित महाविद्यालय में जमा की जाती है। इसकी सूचना वेवसाइट से प्राप्त की जा सकती है। प्रवेशार्थियों को सलाह दी जाती है कि महाविद्यालय में किसी भी कक्षा में प्रवेश लेते समय आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनवाकर तैयार रखें तथा उचित होगा कि एक बचत खाता खुलवा लें।