आवश्यक सूचना
डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय, आॅवला, बरेली में स्नातक पाठ्यक्रम बी0ए0 प्रथम एवं बी0एससी0 प्रथम (मैथ) में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि द्वितीय चरण के प्रवेश हेतु आवेदन करने के लिए महाविद्यालय बेवसाइट-ूूूhttp://www.gdcaonla.org दिनांक 25.07.2024 की दोपहर 02ः00 बजे से दिनांक 26.07.2024 को सायं 05ः00 बजे तक के लिए छात्र-छात्रा हित में ओपन की जाती है तथा छात्र-छात्रायें शीघ्र अपना फार्म भरकर समस्त संलग्नकों सहित दिनांक 27.07.2024 की अपराह्न 05ः00 तक महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
प्राचार्य
If file not visible click here