संक्षिप्त परिचय
बरेली जनपद में आँवला नामक तहसील प्राचीन भारतीय इतिहास का एक गौरवशाली क्षेत्र है। बरेली चन्दौसी रेलमार्ग पर बरेली से इसकी दूरी 28 k.m है तथा सडक मार्ग से यह बरेली से 37 k.m दूर है।
रेलवे स्टेशन से आँवला नगर मार्ग पर लगभग 1.5k.m की दूरी पर डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय स्थित है जो उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित है।
महाविद्यालय इतिहास में रूहेला रिसायत एवं समीपवर्ती अहिच्छेत्र का जैन तीर्थ.स्थल इसकी खास पहचान है
वर्ष 1986 में इफ्को द्वारा स्थापित विशालकाय यूरिया उर्वरक संयन्त्र एवं वर्ष 1998 में इण्यिनऑयल कारपोरेशनए भारत पेटोंलियम एवं हिन्दुस्तान पेटोंलियम द्वारा
स्थापित पेटोंलियम पदार्थों के भण्डारण डिपो इस स्थल की औद्योगिक विशेषतायें हैं ग्रामीण परिवेश एवं बढ़ती हुई नगरीय संस्कृति कोअपनाता हुआ आज यह एक मुख्य आकर्षक केंद्र बन चुका है।
यहाँ का जन सामान्य राजनैतिक दृष्टि से अत्यधिक जागरूक हैं सामाजिक दृष्टि में शिक्षा एवं संस्कृति को विकसित करता हुआ यह महाविद्यालयएक विशिष्ट भूमिका इस क्षेत्र में सुनिश्चित कर रहा है।
हमारा लक्ष्य : हमारा लक्ष्य महाविद्यालय को उत्कृष्ट स्तर की वह शैक्षणिक और नैतिक गुणवत्ता प्रदान करना है जिससे यह महाविद्यालय भारत के सुन्दर भविष्य की आधारशिला बन सके।
हमारा उद्देश्य : हमारा उद्देश्य राष्ट्र की युवा शक्ति को वह दिशा और सामर्थ्य प्रदान करना है जिससे वह भविष्य के भय, शोषण, असमानता, अन्याय, भ्रष्टाचार और गरीबी से मुक्त तथा सर्वरूपेण समृद्ध भारत का
निर्माण कर सके।