प्रवेश सूचना
डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय, आॅवला, बरेली में परास्नातक पाठ्यक्रम (एम0ए0 व एम0एससी0) में प्रवेश लेने के इच्छुक सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर पंजीकरण करने के उपरान्त महाविद्यालय की बेवसाइट-https://gdcaonla.org पर दिनांक 29.07.2024 से अपना पंजीकरण करायें तथा उसकी हार्ड काॅपी निम्न संलग्नकों के साथ महाविद्यालय में दिनांक 01.08.2024 से समय- 12ः00 बजे से 04ः00 बजे तक जमा करना सुनिश्चित करें-
1. विश्वविद्यालय का पंजीकरण फार्म
2. महाविद्यालय का पंजीकरण फार्म
3. हाईस्कूल की अंकतालिका
4. इण्टरमीडियट की अंकतालिका
5. स्नातक पाठ्यक्रम की अंकतालिका
6. जाति प्रमाण पत्र
7. भारांक सम्बन्धी प्रमाण पत्र
8. EWS सम्बन्धी प्रमाण पत्र
नोट- महाविद्यालय की बेवसाइट पर रजिस्ट्रेशन
कराने हेतु पंजीकरण शुल्क 50/- रूपये है।
आज्ञा से प्राचार्य
If file not visible click here