आवश्यक सूचना
महाविद्यालय के ऐसे छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है जो विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 की स्नातक स्तर (बी0ए0 व बी0एससी0) एवं परास्नातक स्तर (एम0ए0 व एम0एससी0) पाठ्यक्रम (वार्षिकी) की परीक्षा सुधार परीक्षा-2024 एवं विश्वविद्यालय परीक्षा 2024 तथा इससे पूर्व वर्षों के स्नातक स्तर पर खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा तथा पर्यावरण विज्ञान विषय में Not Cleared छात्रों हेतु परीक्षा सुधार परीक्षा के आवेदन पत्र दिनांक 22.08.2024 से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर शुरू हो गये हैं।
साथ ही, जिन छात्र-छात्राओं के मुख्य परीक्षा 2024 में स्नातक स्तर (बी0ए0 व बी0एससी0) एक एवं एक से अधिक विषय एवं परास्नातक स्तर (एम0ए0 व एम0एससी0) एक विषय की छुटी हुई प्रयोगात्मक/मौखिकी परीक्षा के आवेदन पत्र दिनांक 22.08.2024 से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर शुरू हो गये हैं।
सम्बन्धित छात्र-छात्रायें उक्त आवेदन पत्र को भर के आवश्यक दस्तावेजों के साथ विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि पर महाविद्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
प्राचार्य
If file not visible click here