आवश्यक सूचना
डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय, आॅवला, बरेली में द्वितीय चरण हेतु रिक्त सीटों के सापेक्ष एम0ए0 प्रथम (समाजशास्त्र व हिन्दी) एवं एम0एससी0 प्रथम (रसायन विज्ञान) में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्रायें विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराने के उपरान्त दिनांक 01.09.2024 से महाविद्यालय बेवसाइट - http://www.gdcaonla.org पर अपना फार्म भरकर दोनो फार्म संबंधित संलग्नकों सहित दो प्रतियों में दिनांक 06.09.2024 तक महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।
नोट- एम0ए0 प्रथम (समाजशास्त्र) सामान्य वर्ग एवं एम0एससी0 प्रथम (रसायन विज्ञान) सामान्य वर्ग की सीट रिक्त न होने की बजह से उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
(समान्य वर्ग के छात्र-छात्रायें EWS श्रेणी के अन्तर्गत आवेदन कर सकते हैं।)
आज्ञा से,
प्राचार्य
If file not visible click here