महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक बी0ए0 व बी0एस सी0 (प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर) के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म (विषम सेमेस्टर 2024) भरकर समस्त प्रमाण-पत्र संलग्न कर दो प्रति में दिनांक 16.10.2024 से दिनांक 21.10.2024 तक महाविद्यालय में निम्न प्राध्यापकों के पास समय- 11ः00 बजे से 02ः00 बजे तक जमा करना सुनिश्कचित करें।
बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर - श्री राममूर्ति (असि0प्रो0-राजनीति विज्ञान)
बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर - श्री हिमांशु श्रीवास्तव (असि0प्रो0-समाजशास्त्र)
बी0ए0 पंचम सेमेस्टर - श्री सौरभ कुमार (असि0प्रो0-हिन्दी)
बी0एस सी0 समस्त (बायो व मेथ्स)- श्री सचिन अग्रवाल (असि0प्रो0-गणित)
नोट- समस्त छात्र-छात्राये अपने सेमेस्टर बैक फार्म महाविद्यालय कार्यालय में निर्धारित शूल्क के साथ जमा करेंगे।
आज्ञा से,
प्राचार्य
If file not visible click here