महाविद्यालय में अध्ययनरत परास्नातक एम0ए0 व एम0एस सी0 (प्रथम व तृतीय सेमेस्टर) के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म (विषम सेमेस्टर 2024) भरकर समस्त प्रमाण-पत्र संलग्न कर दो प्रति में दिनांक 16.10.2024 से दिनांक 21.10.2024 तक महाविद्यालय में विषय प्रभरी के पास समय- 02ः00 बजे से 03ः00 बजे तक जमा करना सुनिश्चित करें।
नोट- 1. एम0एस सी0 (तृतीय सेमेस्टर) के समस्त छात्र-छात्रायें अपने परीक्षा फार्म में Organic Chemistry का चयन करें।
2. समस्त छात्र-छात्राये अपने सेमेस्टर बैक फार्म महाविद्यालय कार्यालय में निर्धारित शूल्क के साथ जमा करेंगे।
आज्ञा से,
प्राचार्य
If file not visible click here