आवश्यक सूचना
महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि मुख्य परीक्षा वर्ष 2026 के एन०ई०पी० 2020 से आच्छादित एवं सेमेस्टर प्रणाली के स्नातक स्तर पर विषम सेमेस्टर के अन्तर्गत यथा प्रथम सेमेस्टर (केवल बैंक परीक्षा), तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के मुख्य एवं बैंक परीक्षा तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (केवल बैंक परीक्षा) तथा तृतीय सेमेस्टर के मुख्य एवं बैंक परीक्षा के फार्म विश्वविद्यालय बेवसाइट पर ऑनलाइन कराने के उपरान्त सम्बन्धित प्रपत्र संलग्न कर दो प्रति में दिनांक 29.10.2025 तक (समय 11:00 से 01:00 बजे तक) महाविद्यालय में सम्बन्धित प्राध्यापक के पास जमा करना सुनिश्चित करें।
नोट-समस्त छात्र-छात्रायें अपने सेमेस्टर बैक परीक्षा फार्म महाविद्यालय कार्यालय में निर्धारित शूल्क के साथ जमा करना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से, प्राचार्य
If file not visible click here