बी0ए0/बी0एस0-सी0/बी0काम0/एम0ए0 प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु-
A-पंजीकरण
1. सर्वप्रथम छात्रा द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट gdcaonla.org पर पंजीकरण आवेदन पत्र भरा जायेगा। 2. पंजीकरण आवेदन पत्र उचित संलग्नकों सहित महाविद्यालय में जमा किया जायेगा। 3. पंजीकरण आवेदन पत्र की प्रवष्टियों का मिलान संलग्नकों से महाविद्यालय स्तर पर किया जायेगा। 4. पात्र छात्राओं के पंजीकरण आवेदन पत्र मिलान के उपरान्त आॅनलाइन प्राप्त किये जायेंगे। 5. प्राप्त किये गये पात्र छात्राओं के पंजीकरण आवेदन पत्रों से आरक्षण एवं अन्य प्रवेश नियमों के अनुसार मेरिट तैयार की जायेगी। 6. मेरिट लिस्ट महाविद्यालय के बोर्ड पर चस्पा कर प्रदर्शित की जायेगी।
B-प्रवेश आवेदन पत्र
1. मेरिट लिस्ट में नाम आने पर छात्रा द्वारा महाविद्यालय की वेबसाइट gdcaonla.org पर उपलब्ध आनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र भरा जायेगा।
2. छात्रा को व्यक्तिगत रूप से पूर्णतः भरे प्रवेश आवेदन पत्र के प्रिंटआउट व आवश्यक संलग्नकों की छायाप्रति व मूलप्रति के साथ प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर जाँच कराना होगा। 3. प्रवेश समिति द्वारा आवेदन पत्र की जाँच मूलप्रतियों से सुनिश्चित की जायेगी। 4. प्रवेश समिति द्वारा आवेदन पत्र की त्रुटियों पर मार्क कर सही कराने व रिप्रिंट कराने हेतु छात्रा को निर्देशित किया जायेगा। 5. प्रवेश आवेदन पत्र पूर्णतः सही व उचित विषय चयन के उपरान्त ही प्रवेश समिति द्वारा अस्थाई प्रवेश की संस्तुति प्रदान की जायेगी। 6. प्रवेश संस्तुति के उपरान्त आवेदन पत्र के साथ संलग्न देय शुल्क सम्बन्धी स्लिप पर उचित शुल्क भरकर छात्रा को प्रदान की जायेगी तथा महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध थ्ममे क्मचवेपज (आनलाइन गेटवे) से डेबिट/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क का भुगतान आनलाइन कराने के लिए छात्रा को निर्देशित किया जायेगा।
C-आनलाइन शुल्क भुगतान
1. छात्रा द्वारा आॅनलाइन शुल्क भुगतान कराने के उपरान्त रसीद के प्रिंटआउट की दो प्रतियाँ महाविद्यालय में जमा कराना होगा।
2. फीस समिति द्वारा आनलाइन शुल्क रसीद की एक प्रति पर हस्ताक्षर करते हुए मोहर अंकित कर छात्रा के प्रवेश आवेदन पत्र के साथ पंच किया जायेगा। 3. फीस समिति द्वारा फीस रसीद की दूसरी प्रति पर हस्ताक्षर करते हुए मोहर अंकित कर छात्रा को प्रदान की जायेगी। 4. फीस समिति से आॅनलाइन शुल्क रसीद सहित प्राप्त फार्म को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर प्रवेश आवेदन पत्र में भरे विषयों के साथ लाॅक कर प्रवेश सुनिश्चित किया जायेगा। 5. प्रवेशित छात्रा का प्रवेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लाॅक होने के उपरान्त ही छात्र के आई0कार्ड0 का प्रिन्टआउट प्रदान किया जायेगा
एम0ए0/बी0ए0/बी0एस0-सी0/बी0काम0 द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष में प्रवेश हेतु-
A-प्रवेश आवेदन पत्र
1. महाविद्यालय की उत्तीर्ण छात्रा को व्यक्तिगत रूप से पूर्णतः भरे प्रवेश आवेदन पत्र के प्रिंटआउट व आवश्यक संलग्नकों की छायाप्रति व मूलप्रति के साथ प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर जाँच कराना होगा। 2. प्रवेश समिति द्वारा आवेदन पत्र की जाँच मूलप्रतियों से सुनिश्चित की जायेगी। 3. प्रवेश समिति द्वारा आवेदन पत्र की त्रुटियों पर मार्क कर सही कराने व रिप्रिंट कराने हेतु छात्रा को निर्देशित किया जायेगा। 4. प्रवेश आवेदन पत्र पूर्णतः सही व उचित विषय चयन के उपरान्त ही प्रवेश समिति द्वारा अस्थाई प्रवेश की संस्तुति प्रदान की जायेगी। 5. प्रवेश संस्तुति के उपरान्त आवेदन पत्र के साथ संलग्न देय शुल्क सम्बन्धी स्लिप पर उचित शुल्क भरकर छात्रा को प्रदान की जायेगी तथा महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध थ्ममे क्मचवेपज (आनलाइन गेटवे) से डेबिट/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क का भुगतान आनलाइन कराने के लिए छात्रा को निर्देशित किया जायेगा।
ब-आनलाइन शुल्क भुगतान
1. छात्रा द्वारा आनलाइन शुल्क भुगतान कराने के उपरान्त रसीद के प्रिंटआउट की दो प्रतियाँ महाविद्यालय में जमा कराना होगा। 2. फीस समिति द्वारा आनलाइन शुल्क रसीद की एक प्रति पर हस्ताक्षर करते हुए मोहर अंकित कर छात्रा के प्रवेश आवेदन पत्र के साथ पंच किया जायेगा। 3. फीस समिति द्वारा फीस रसीद की दूसरी प्रति पर हस्ताक्षर करते हुए मोहर अंकित कर छात्रा को प्रदान की जायेगी। 4. प्रवेशित छात्रा को आई0कार्ड0 का प्रिन्टआउट निर्गत कर कवर व डोरी सहित छात्रा को प्रदान किया जायेगा। 5. प्रवेशित छात्रा को आई0कार्ड0 का प्रिन्टआउट निर्गत कर कवर व डोरी सहित छात्रा को प्रदान किया जायेगा ।
नोटः- अनुसूचित जाति व जनजाति को प्रवेश के समय शुल्क का लाभ, वैध आय प्रमाण-पत्र व उसके आनलाइन वैरीफिकेशन के आधार पर ही देय होगा।