Dr. Ram Manohar Lohia Govt. Degree College, Aonla, Bareilly

Affiliated to M.J.P. Rohilkhand University, Bareilly

 

प्रवेश संस्तुत होने की दशा में तुरंत शुल्क जमा करें । शुल्क जमा करने क उपरान्त ही प्रवेश कार्य पूर्ण व वैघ माना जायेगा । नियत समय से शुल्क न जमा करने पर सीट योग्यता सूची के अनुसार अन्य को दे दी जायेगी । शुल्क का विवरण सूचना पट्/महाविद्यालय की बेवसाइट gdcaonla.orgपर देखे । 


  महाविद्यालय से सम्वन्धित सभी सूचना एवं निर्देश 


1-प्रवेश सम्बन्धी समस्त सूचनाएं जैसे साक्षातकार की तिथि व समय ,स्थान,ज्येष्ठता सूची,प्रतीक्षा सूची ,प्रवेश की अन्तिम तिथि आदि महाविद्यालय के सूचना पटट् पर दंखे। 
2-समय से सही सूचना प्राप्त करना प्रवेशार्थी का स्वयं का दायित्व होगा । 
3-साक्षात्कार के समय नियत तिथि पर पूर्वाहन्न 11.00 बजे से 02.00 बजे तक प्रवेशार्थी मूल प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होगा । नियत तिथि पर उपस्थित न होने की दशा में प्रवेश सम्भव नहीं होगा । 
4-साक्षात्कार के समय सभी मूल प्रमाण पत्र एवं अकंतालिकाऐं,टी.सी.,चरित्र प्रमाणपत्र,जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति वोटर कार्ड की छायाप्रति (यदि निर्गत हो तो) आदि समिति के समक्ष प्रस्तुत करनें होगं ।