Dr. Ram Manohar Lohia Govt. Degree College, Aonla, Bareilly

Affiliated to M.J.P. Rohilkhand University, Bareilly

प्रवेंश आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाणपत्र संलग्न करें   
       
1. हाईस्कूल मार्कशीट व प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति ।
2. इण्टमीडिएट मार्कशीट व प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति ।
3. स्थानातरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) एवं चरित्र प्रमाण पत्र (सी.सी.) की प्रमाणित छायाप्रति ।
4. यदि आरक्षण चाहते है तो आरक्षित श्रेणी(जाति) के प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें ।
5. यदि भारांक चाहते है तो उससे सम्बन्धित प्रमाण प्रत्र की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें ।
6. यदि गैप (अन्तराल) हो तो गैप हेतु शपथ पत्र । 
7. सी. बी. एस. सी अथवा आई. सी. एस. ई बोर्ड से हो तो माइग्रेशन की छायाप्रति । 
8. आधार कार्ड की छायाप्रति । 
9. बैक पास वुक की छायाप्रति ।
10. शुल्क लाभ लेने हेतु आय प्रमाण प्रत्र की छायाप्रति लगाना आवश्यक है । 
11. वोटर कार्ड की छायाप्रति (यदि निर्गत हो तो) ।
12. स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष, बी.ए./बी.एस.सी./बी.कांम द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश  हेतु परीक्षा-2019 की अकंतालिका छायाप्रति ।
13. स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश  हेतु  स्नातक प्रथम ,द्वितीय व तृतीय वर्ष की अकंतालिकाओं की छायाप्रतियां ।

    
काउंसिलिंग /प्रवेश साक्षात्कार के समय निम्नलिखित प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें ।

1-हाईस्कूल मार्कशीट व प्रमाण पत्र की मूलप्रति 
2-इण्टरमीडिएट मार्कशीट व प्रमाण पत्र की मूलप्रति 
3-स्थानातरण प्रमाण पत्र (टीसी) एवं चरित्र प्रमाण पत्र (सीसी) की मूलप्रति 
4-आरक्षित श्रेणी (जाति) का मूल प्रमाण पत्र 
5- भारांक से सम्बन्धित मूल प्रमाण पत्र
6-शुल्क लाभ लेने हेतु मूल आय प्रमाण प्रत्र